उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तिथि भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रखंड के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के माणिकपुर संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनीपार में सोमवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:24 PM
an image

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के माणिकपुर संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनीपार में सोमवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संदेश पटेल की ओर से अपने स्मृति शेष माता-पिता को समर्पित जो अपने ज्येष्ठ पुत्र दक्ष बाबू के जन्म दिवस के मौके पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, बीईओ कुमारी परिणीता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ. वाइके दिवाकर, राधा डेंटल केयर मुंगेर के चिकित्सक डॉ. उदय शंकर, कवादपुर मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य अवध किशोर, टाल फसल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं शामिल अतिथियों को अंग वस्त्र एवं जिले का प्रतीक चिन्ह अशोक धाम का तैल चित्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभु नारायण और शिक्षक संदेश पटेल ने संयुक्त रूप से भेंट कर सम्मानित किया. आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ शामिल होकर भोजन का आनंद लिया. इस अवसर पर शामिल आगंतुकों में विष्णुदेव महतो, देवनारायण प्रसाद, सच्चिदानंद मेहता, विवेकानंद मेहता, प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो, डीडीओ मनोज कुमार सिंह, शिक्षक नेता वरुण कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष शबनम कुमारी, शिक्षिका कुमारी नीलम सिन्हा, आभा कुमारी, सविता कुमारी, शिक्षक राकेश रंजन, मुकेश कुमार, श्याम किशोर गुप्ता, अनुराग राज, शैलेंद्र कुमार, बाबूधन कुमार, पवन कुमार दास, जितेंद्र मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version