12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर के छात्रों की सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी

इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले नियमित रूप से अध्ययनरत व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं की सेंटअप के परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है.

लखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले नियमित रूप से अध्ययनरत व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं की सेंटअप के परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. परीक्षा की जारी तिथि के अनुसार इंटर का टेस्ट परीक्षा सैद्धांतिक विषयों का 11 नवंबर से प्रारंभ होकर 18 नवंबर तक विद्यालय स्तर पर लिया जायेगा. जिसमें 17 नवंबर को रविवार रहने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं किया जायेगा. इस तरह सात दिन में परीक्षा ली जायेगी, जबकि प्रैक्टिकल भी विद्यालय स्तर पर 19 से 21 नवंबर तक लिये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है. इधर, मैट्रिक का टेस्ट परीक्षा सैद्धांतिक विषयों का 19 नवंबर से 22 नवंबर तक लिया जायेगा. इसके अगले ही दिन 23 नवंबर को प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. डीईओ यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो पालियों में निर्धारित परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश पत्र जारी किया जा रहा है. इंटर एवं मैट्रिक दोनों के नियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राएं इस सेंट अप परीक्षा में शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक ली जायेगी. सेंटअप परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय अंग्रेजी और सम्मुनत कोटि के विद्यार्थी नहीं शामिल होंगे. यदि कोई विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या फिर अनुत्तीर्ण हो जाते हैं तो वे वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें