लखीसराय. विगत छह मार्च को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव में हुए मणिराम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. अवैध प्रेम प्रसंग में ससुर मणिराम के बाधा बनने की वजह से बहू द्वारा ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतक की बहू सकीना कुमारी एवं उसके कथित प्रेमी राहुल कुमार उर्फ प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना के बाद मृतक के बेटे मंटू राम ने विगत छह मार्च को पीरीबाजार थाना में आवेदन देकर बताया था कि पांच मार्च की संध्या उनके पिता मणिराम अपने घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे. अगले दिन यानि छह मार्च की सुबह मणिराम का शव उनके घर के समीप ही मिला था. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी की टीम को तकनीकी अनुसंधान में यह जानकारी मिली थी कि मृतक की बहू का पड़ोसी युवक राहुल उर्फ प्रदीप के साथ अवैध संबंध था. जिसका विरोध ससूर मणिराम कर रहा था. जिसके कारण बहू और प्रेमी ने मिलकर डंडे से पीटकर व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सह सूचक मंटू राम की पत्नी सकीना कुमारी एवं सकीना का प्रेमी सह ओमप्रकाश राम के पुत्र राहुल कुमार उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार किया गया तो सारी बातें सामने आ गयी. दोनों ने मिलकर मणिराम की हत्या कर शव को घर के पास ही फेंक दिया. पकड़ाये गये अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी तथा सकीना एवं उसके प्रेमी राहुल के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो ज्ञात हुआ की दोनों आपस में संपर्क में थे. एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये लकड़ी के डंडे एवं दो मोबाइल को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए बनाये गये छापेमारी टीम में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआइ उमेश कुमार, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन कुमार, गौरव कुमार, पीएसआइ अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है