24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीराम हत्याकांड: प्यार में पागल बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या, SIT जांच में हुआ खुलासा

लखीसराय पुलिस द्वारा गठित SIT ने पीरी बाजर में हुए मनीराम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मनीराम की हत्या उसकी बहु ने ही की थी

Bihar News : लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव में 6 मार्च को हुए मनीराम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. प्रेम प्रसंग में ससुर मनीराम के बाधक बनने पर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतक की बहू सकीना कुमारी और उसके कथित प्रेमी राहुल कुमार उर्फ प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

छह मार्च को हुई थी मनीराम की हत्या

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पुत्र मंटू राम ने छह मार्च को पीरी बाजार थाने में आवेदन देकर बताया था कि पांच मार्च की शाम उसके पिता मनीराम घर से निकले थे. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. अगले दिन यानी 6 मार्च की सुबह मनीराम का शव उसके घर के पास मिला. इस घटना की जांच के लिए एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

बहु के प्रेम-प्रसंग का ससुर करता था विरोध

एसआईटी टीम को तकनीकी अनुसंधान से जानकारी मिली थी कि मृतक की बहू का पड़ोसी युवक राहुल उर्फ प्रदीप के साथ अवैध संबंध था. जिसका ससुर मनीराम विरोध करता था. जिसके चलते बहू और उसके प्रेमी ने मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी.

मोबाइल की जांच से हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल मंटू राम की पत्नी सकीना कुमारी एवं सकीना के प्रेमी सह ओमप्रकाश राम के पुत्र राहुल कुमार उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार किया तो सारे तथ्य सामने आ गये. दोनों ने मिलकर मनीराम की हत्या कर दी और शव घर के पास फेंक दिया. गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और जब सकीना और उसके प्रेमी राहुल के मोबाइल नंबरों का सीडीआर प्राप्त किया गया और उसका विश्लेषण किया गया तो पता चला कि दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये लकड़ी के डंडे एवं दो मोबाइल को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Whatsapp Image 2024 05 04 At 4.21.40 Pm
जब्त सामान

छापेमारी दल में ये थे शामिल

एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए बनाये गये छापेमारी टीम में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह पीरी बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई उमेश कुमार, डीआईयू शाखा के एसआई चितरंजन कुमार, गौरव कुमार, पीएसआई अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार शामिल थे.

Also Read: पटना के आग का तांडव, चितकोहरा में आग से जले कई आशियाने, विकास भवन में आग लगने के बाद दफ्तरों से बाहर निकले अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें