22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू के हत्यारोपित ससुर ने लखीसराय स्टेशन पर की आत्महत्या

पड़ोसी जिला शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव निवासी एक वृद्ध ने शनिवार की सुबह लखीसराय स्टेशन के एक-दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

लखीसराय. पड़ोसी जिला शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव निवासी एक वृद्ध ने शनिवार की सुबह लखीसराय स्टेशन के एक-दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुबह अचानक वृद्ध के गिर जाने से लोगों ने पहले उसे हीट वेव की वजह से गिरने की आशंका जतायी तथा इसकी जानकारी लखीसराय स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी को दी. पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच कर जब वृद्ध की जांच की गयी तो उसे मृत पाया गया. वहीं जांच के क्रम में मृतक के पास से एक पन्ने के दोनों तरफ लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया. जिससे पता चला कि मृतक माउर गांव निवासी स्व अर्जुन सिंह का पुत्र अशोक सिंह था. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी बहु के द्वारा विगत 15 दिनों से खाना सही से नहीं दिये जाने से नाराज होकर गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से बहु पर वार कर हत्या किये जाने की बात लिखी थी. साथ ही लिखा था कि उसकी बहू को हास्पिटल ले जाया गया है, वह मर गयी है या बची है उसे नहीं मालूम है. उससे गलती हुई, जिस वजह से वो स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद माउर गांव से पहुंचे उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया. उधर, बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि टूटू कुमार की पत्नी सिंधु कुमारी को उसके ससुर अशोक सिंह के द्वारा ही विगत 13 जून की रात चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. जिसकी इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. उस समय से अशोक सिंह फरार चल रहा था. शनिवार की सुबह उसका शव लखीसराय स्टेशन पर होने की सूचना मिली. किऊल जीआरपी से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें