सरकारी योजना का लाभ लेकर बेटियां हो रहीं सशक्त

सरकारी योजना का लाभ लेकर बेटियां हो रहीं सशक्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:50 PM

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन. एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में जिला मंत्रणा सभागार में किया गया. वरीय समाहर्ता सुधांशु शेखर, भूमि उप समाहर्ता सीतू शर्मा, उप समाहर्ता राहुल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस वंदना पांडेय, डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहीं वंदना पांडेय ने ‘इतनी शक्ति देना हमें दाता मन का विश्वास कमजोर हो न’ की पंक्ति के साथ नारी शक्ति एवं बालिका दिवस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व उनके अधिकार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से जागरूक करना है. सरकार द्वारा संचालित महिलाओं के योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना का लाभ लेकर बेटियां सशक्त हो रही है. निश्चित रूप से विकसित राष्ट्र की परिकल्पना में बेटियां नेतृत्व करेगी. वहीं ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने कहा कि आज आज की बेटियां पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो रही हैं. ताइक्वांडो खेल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें यहां मैन्युअल रूप से सिखाया जाता है, लेकिन स्टेट एवं नेशनल लेवल पर सेंसर युक्त चेस्ट गार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके कारण हम पीछे रह जाते हैं. इसलिए आज बालिका दिवस के अवसर पर यदि जिला प्रशासन के द्वारा सेंसर युक्त चेस्ट गार्ड का सुविधा उपलब्ध करा दिया जाता है तो फिर यहां की लड़कियां भी ताइक्वांडो में कई स्वर्ण मेडल जीत कर लायेंगी. एडीएम ने उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन इस संबंध में सुविधा प्रदान करेगी. महिला सशक्तिकरण हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव श्रीमती इंदिरा गांधी ने हासिल किया था. जो सशक्त महिला के रूप में जानी जाती हैं. इसलिए आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है. मौके पर बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, कुमार प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल की प्रिया कुमारी, ऋचा कुमारी, ताइक्वांडो के सचिव बादल गुप्ता, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, द्वितीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर ब्यूटी कुमारी, अमीषा पटेल, सिमरन, अस्मिता सहित दर्जनों बालिका हब एवं वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version