लखना गांव मोड़ के पास दो युवकों का मिला शव

स्थानीय थाना क्षेत्र के उरैन-कजरा पथ के लखना गांव मोड़ के पास से दो युवकों का शव बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:17 PM

बिजली के खंभे में बाइक की टक्कर के निशान,

सड़क हादसे में मौत की आशंका

कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के उरैन-कजरा पथ के लखना गांव मोड़ के पास से दो युवकों का शव बरामद हुआ. बरामद शव की पहचान कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकिशुन पंचायत के लखना गांव निवासी गोपी बिंद के 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार व हरेराम बिंद के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर रात यह एक महिला व उसके दो बच्चे को लेकर कजरा रेलवे स्टेशन पहुंचाने गया था और वहीं घर नहीं लौटा. साथ ही घटना स्थल पर एक बाइक मिलने से परिजन हत्या की भी आशंका जता रहे हैं.

घटनास्थल पर बाइक घसीटने का है निशान

बताया जा रहा है कि लखना मोड़ के पास बिजली के खंभे में बाइक की जोरदार टक्कर के निशान दिख रहे हैं. जिसमें खून के निशान और बाइक लगभग 50 मीटर तक घसीटता हुआ निशान दिखा है. वहीं मृतक के शरीर पर घिसटाने का और दाढ़ी के पास गहरे निशान दिखे. इससे हत्या का मामला साफ नहीं हो पा रहा है.

सोमवार की अहले सुबह हुई घटना की जानकारी

मृतक अर्जुन के पिता हरेराम बिंद ने बताया कि रविवार की देर रात लखना बहियार में खेत में पानी पटा रहे थे. इसी दौरान हम लगभग 11 बजे फोन किये कि आओ पानी पटाने में मदद करो, तो उस समय बोला कजरा समपार फाटक के पास हैं, आते हैं. इसके बाद हम व्यस्त हो गये. सुबह में घर में पूछे जाने पर उसके नहीं आने की बात जान खोजबीन करने में पता चला की लखना मोड़ के पास गिरा है.घटना की सूचना अहले सुबह मिली. जिसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जिसमें यह एक्सीडेंटल का मामला पाया गया है. दूसरी ओर वीडियो फुटेज में महिला को लेकर जाते हुए देखा गया. उस महिला की तलाश की जा रही है और दूसरी बाइक किसे दिया गया, इसकी छानबीन भी की जा रही है.

राजेश कुमार रंजन, कजरा थानाध्यक्ष

घटना को लेकर एफएसएल टीम बुलाकर जांच की गयी. जिसमें एक्सीडेंटल मामला पाया गया है. घटना स्थल के पास रोड पर बाइक स्केटिंग के निशान पाये गये हैं. वीडियो फुटेज की जांच की गयी. जिसमें दो बाइक से महिला को स्टेशन के लिए पहुंचाने जाते दिखा. वहीं लौटने पर एक बाइक पर दोनों आते हुए देखा गया. जिसे लेकर कई बिंदु पर जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

अजय कुमार, एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version