Bihar News: लखीसराय में लापता अधेड़ का नदी में मिला शव, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: लखीसराय में तीन दिनों से लापता एक अधेड़ का शव नदी में मिला है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. जानिए क्या है पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 18, 2024 11:15 AM

Bihar News: लखीसराय में तीन दिन से लापता एक अधेड़ का शव कियुल नदी से बरामद किया गया. एसडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्रटोला गांव के निवासी स्वर्गीय भगेरी महतो के पुत्र नरेश महतो के रूप में की गयी. रेश महतो बीते तीन दिन (15 सितंबर) से लापता था. पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज किया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

SDRF ने शव बाहर निकाला, हत्या की आशंका

पिछले तीन दिनों से लापता नरेश महतो का शव कियुल नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि नरेश महतो बीते तीन दिन (15 सितंबर) से लापता था. इसकी सूचना थाने में परिजनों ने दी थी.जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और लापता व्यक्ति की खोज शुरू कर दी गयी थी. इसी कड़ी में कियुल नदी में डूबने की आंशका के बाद मुंगेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर कियुल नदी में खोजबीन शुरू की गयी.

ALSO READ: भागलपुर का एयरपोर्ट सुल्तानगंज में बना तो किन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा? भाजपा सांसद ने बताया…

कंटेनर से बंधा हुआ था शव

पुलिस की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम ने खोज शुरू की. बड़ी मशक्कत से तीन घंटे के बाद डूबे हुए अधेड़ का शव निकाला गया. शव में दो टीन (कंटर) बंधा हुआ था. जिससे लोगों के बीच नरेश महतो के हत्या होने की चर्चा होने लगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?

इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के मामले को लेकर मेदनीचौकी थाना में मृतक के पत्नी कन्नो देवी के बयान पर कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हत्या करके कियुल नदी में डूबाने की चर्चा

बता दें कि खावा चंद्रटोला निवासी नरेश महतो को शराब के अड्डे पर शराब पीने के दौरान हत्या कर देने की चर्चा हो रही है. जानकारी के अनुसार कियुल नदी के दूसरी छोर पर कुतलूपुर दियारा में अवैध तरीके से शराब की भट्ठी चलती है, चर्चा है कि नरेश महतो शराब पीने यहां पहुंचा था. वहीं पर शराब पीने के दौरान हत्यारों ने उसके साथ मारपीट की होगी और फिर हत्या कर दी गयी होगी. नरेश को मारने के बाद उसके शरीर में दो टीन के कंटर बांध दिए गए और उसमें मिट्टी भरकर शव को कियुल नदी में डूबा दिया गया होगा.

हिरासत में लिए आरोपितों ने उगले राज

दरअसल, तीन दिन से नरेश लापता था. घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस अनुसंधान शुरू हुआ. शक पर खावा के दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया तो उसी ने बताया कि नरेश को मारकर नदी में डूबा दिया है. फिर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से उक्त बताये गये स्थान पर पहुंची. नदी में खोजबीन कर डूबे हुए शव को बरामद किया. मृतक को दो पत्नी से आठ बाल-बच्चे हैं. बताया गया कि मजदूरी मांगने को लेकर नरेश के साथ मारपीट कर मार डाला गया है.

Next Article

Exit mobile version