किऊल रेलवे में कार्यरत सेक्शन इंजीनियरिंग के पुत्र सह डीएवी स्कूल का था छात्र
लखीसराय. शहर के बाइपास पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के किनारे शुक्रवार की अहले सुबह एक 16 वर्षीय छात्र का शव बरामद बरामद किया गया. जिसकी पहचान स्थानीय डीएवी स्कूल के 10वीं के छात्र सह किऊल में कार्यरत रेलवे के सेक्सन इंजीनियर विजय कुमार के पुत्र अभिषेक के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह जीआरपी को लखीसराय-पटना लाइन के पास एक शव होने की जानकारी दी गयी. जिसके बाद जीआरपी ने शव बरामद किया. इधर, मृतक अभिषेक के पिता विजय कुमार व अन्य परिजन भी सुबह घर में अभिषेक को नहीं पाकर उसकी खोजबीन में जुट गये थे. इसी दौरान सदर अस्पताल में उनके बेटे के होने की जानकारी दी गयी. जिसके बाद सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर शव को देख उसकी पहचान अभिषेक के रूप में की गयी. विजय कुमार ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. अभिषेक की परीक्षा भी थी. जिस वजह से सुबह में उठकर वे अभिषेक को उठाने गये तो देखा कि गेट का ताला खुला हुआ था और उनका पुत्र घर में नहीं था. उन्होंने कहा कि उनका पुत्र कभी भी घर से नहीं निकलता था और न ही उसकी गलत संगत थी. घटना कैसे हुई यह ना तो परिजन और ना ही पुलिस को पता है. मृतक अभिषेक के परिजन लखीसराय में रेलवे स्टेशन के पास ही पंजाबी मुहल्ला में किराये के मकान पर रहते हैं. जबकि वे मूलरूप से नवादा जिला के रहने वाले हैं.इधर, घटना को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह में रेल लाइन के बगल में एक शव होने की सूचना मिलने के बाद शव को बरामद किया. जिसका एक हाथ कलाई के पास से व एक पैर नीचे का एड़ी के पास से कटा हुआ था और सिर पर भी चोट के निशान थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही से पता चल सकेगा. वहीं परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है