लखीसराय. रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट थाना अंतर्गत शरमा गांव में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान शमा मांझी टोला गांव के स्व. मनोज मांझी की 24 वर्षीय पुत्री काजल देवी के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक मृतका के गले में फंदे का निशान है. परिजनों का कहना है कि काजल देवी की हत्या की गयी है. इधर, ग्रामीण क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक काजल की शादी 6 वर्ष पूर्व सारोबारो निवासी कुंदन मांझी से हुई थी. जिससे काजल को दो बच्चे भी हैं. बाद में काजल ईट भट्ठा पर काम करने के क्रम में एक दूसरे व्यक्ति अर्जुन रजक के साथ फरार हो गई. 15 दिन पूर्व ही वह अर्जुन के साथ एक बच्चा को साथ लेकर शर्मा गांव लौटी थी. घटना के बाद अर्जुन रजक गायब बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि फंदे से लटकाकर काजल की हत्या की गयी.तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो शव नीचे उतर जा चुका था. उसकी मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. मामले को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कर रही है. एफएसएल टीम द्वारा भी मामले की जांच की गयी.एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. ्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है