प्रतापपुर बहियार से बुजुर्ग का शव बरामद
शनिवार की देर रात बड़हिया पुलिस ने प्रतापपुर पावर सब स्टेशन के समीप स्थित बहियार से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया है.
बड़हिया. शनिवार की देर रात बड़हिया पुलिस ने प्रतापपुर पावर सब स्टेशन के समीप स्थित बहियार से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया है. शव की पहचान प्रतापपुर गांव के लड्डू रजक के रूप में हुई है. मृतक के गाल एवं कान के समीप जख्म के निशान पाये गये. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार लड्डू रजक अपने मवेशी के लिये चारा लाने की बात कहकर हाथ में घास काटने वाला हंसुआ लेकर घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह घास लेकर घर नहीं लौटे तो परिजन उसे खोजने बहियार की ओर गये. जहां पावर सब स्टेशन के समीप स्टेट बोरिंग के नाले के पास झाड़ी में उनका शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी व शव को पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय भेज दिया. लोगों की मानें तो लड्डू रजक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. इस संबंध में बड़हिया प्रभारी थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा मामला क्या है. परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग की मौत
बड़हिया. वीरुपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर एवं तिमुहानी के बीच सड़क किनारे आये बाढ़ के पानी में डूबकर एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कमरपुर के रामजी महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक शौच के लिये सड़क किनारे गड्ढे के समीप गये थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण बाढ़ के गहरे पानी में चले गये. डूबते देख जब तक गांव के ग्रामीणों पहुंचते तब तक वे डूब चुके थे. ग्रामीणों के द्वारा शव को पानी से निकाला गया. इस क्रम बड़हिया टाल क्षेत्र में बाढ़ का निरीक्षण के लिए निकले डीएम मिथिलेश मिश्र घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी व उन्हें सरकार की ओर से सभी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना पर वीरुपुर पुलिस मौके पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है