15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैतृक गांव पहुंचा आर्मी जवान रवींद्र यादव का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पैतृक गांव पहुंचा आर्मी जवान रवींद्र यादव का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के झपानी गांव निवासी आर्मी जवान रवींद्र यादव उर्फ मंटू यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को अपराह्न उनके पैतृक गांव झपानी पहुंचा. जहां लोगों ने नम आंखों भारत के इस वीर सपूत को अंतिम विदाई दी. आर्मी जवान रवींद्र यादव कैंसर से पीड़ित थे. शुक्रवार की सुबह लखनऊ की आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे झपानी निवासी सुरेश यादव के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे. मृतक के शेष दोनों भाई भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं.

देश भक्ति में डूबा इलाका

शनिवार की पूर्वाहन जब आर्मी जवान रवींद्र यादव का पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से लखीसराय पहुंचा तो, बाइक व अन्य वाहनों पर सवार सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा थामे पार्थिव शरीर को ला रहे सेना के विशेष वाहन की अगवानी करते दिखे. काफिले के साथ शव वाहन सूर्यगढ़ा बाजार होकर झपानी गांव पहुंचा. सेना के जिस विशेष वाहन से दिवंगत आर्मी जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जा रहा था, उसे फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. तिरंगा लिए शव वाहन की अगवानी करते युवा भारत माता की जय, रवींद्र यादव अमर रहे का नारा लगा रहे थे. डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीत से माहौल पूरी तरह भक्ति में बन गया. लखीसराय से झपानी तक के रास्ते में जगह-जगह लोगों ने शव वाहन को रोक कर दिवंगत आर्मी जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सूर्यगढ़ा बाजार में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई द्वारा दिवंगत आर्मी जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, पूर्व अध्यक्ष सह लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. सिंघिया के गंगा घाट में दिवंगत आर्मी जवान का अंतिम संस्कार हुआ. इससे पूर्व गया से आये आर्मी जवानों की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें