12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुतलुपुर दियारा में ढाब के पानी में मिला युवक का शव

40 वर्षीय भूषण महतो का शव मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुतलुपुर दियारा में एक ढाब के पानी में पड़ा मिला.

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला गांव के रहने वाले 40 वर्षीय भूषण महतो का शव शुक्रवार की पूर्वाहन मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुतलुपुर दियारा में एक ढाब के पानी में पड़ा मिला. मृतक खावा चंद्रटोला गांव के रहने वाले स्व. जागेश्वर महतो का पुत्र था. सूचना के बाद थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में मेदनीचौकी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस जगह मृतक का शव पड़ा था वह इलाका मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ता है. आगे की कार्रवाई मुफस्सिल थाना मुंगेर में की जायेगी. इधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भूषण महतो गुरुवार की रात 10 बजे तक गांव में ही था. वह गांव में भोज खाकर रात में ही ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने कुतलुपुर दियारा चला गया था. सुबह लोगों ने कुतलुपुर दियारा में ढाब के पानी में शव होने की जानकारी दी. ग्रामीणों को आशंका है कि भूषण की हत्या कर दी गयी. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें