23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार शाम से लापता युवक का सोरहा नदी में मिला शव

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के कुमैठा गांव स्थित सोरहा नदी में डूबने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है.

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के कुमैठा गांव स्थित सोरहा नदी में डूबने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. सोमवार को नदी में युवक का तैरता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की पहचान कुमैठा निवासी भोला मिस्त्री के 17 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार उर्फ जाटो के रूप में की गयी. जाटो के शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार को सत्येंद्र कुमार उर्फ जाटो के द्वारा रविवार को खेती-बाड़ी के लिए घर से निकला था. वहीं शाम को धान की मोरी का विचारण के लिए उसे जाते देखा गया. जिसके बाद से उसका पता नहीं चल सका. आशंका जतायी जा रही है कि मोरी विचारण के उपरांत सोरहा नदी में धोने के दौरान पैर फिसल गया या गिर गया होगा, जिससे सोरहा नदी में वह डूब गया. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को सोरहा नदी में उसका शव तैरता नजर आया, जिसे ग्रामीणों के द्वारा लोगों को सूचना दी गयी. जिसके बाद लोगों ने वहां पहुंचकर देखा सत्येंद्र का शव तैरता हुआ मिला. वहीं सूचना मिलने पर हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी के द्वारा पुलिस बल एवं एसआइ अमृता कुमारी को मौके पर भेजा गया. जहां पहुंचकर पुलिस कागजी प्रक्रिया करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें