पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मनायी गयी पुण्यतिथि
लोजपा (रामविलास) के विधानसभा स्तरीय प्रधान कार्यालय में लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी गयी.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित लोजपा (रामविलास) के विधानसभा स्तरीय प्रधान कार्यालय में लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया. पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान को किसी जाति, धर्म, संप्रदाय में बांधकर नहीं रखा जा सकता है. वे गरीबों, पिछड़ों, वंचितों, अल्पसंख्यकों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को संपूर्ण विकास के लिए सड़क से लेकर संसद तक जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे. पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी लोग श्रद्धा पूर्वक सम्मान के साथ याद कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान है पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह के समक्ष कई लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश उपाध्यक्ष ने नये सदस्यों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
जनता से सीधे जुड़ाव वाले नेता थे रामविलास पासवान
चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार रामपुर रोड स्थित मां कमली इंटरप्राइजेज में स्व रामविलास पासवान का चतुर्थ पुण्यतिथि मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि रामविलास पासवान एक महान सच्चे नेता थे, जिस विभाग में वे रहे उस विभाग को जनता से जोड़ने का काम किया. मौके पर लोजपा कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है