संदिग्ध अवस्था में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत

नीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा में रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 6:14 PM

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा में रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मामले को लेकर परिजनों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर पीट-पीटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार अभयपुर के कसबा पंचायत के मसुदन निवासी स्व कैलाश शर्मा के पुत्र 62 वर्षीय जयप्रकाश शर्मा बेनीपुर मसूदन ग्रामीण पथ पर अचेता अवस्था में पाये जाने के बाद आनन-फानन में लोगों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया. इधर, वृद्ध के अचेत अवस्था में पाये जाने की जानकारी मिलते ही वृद्ध को उठाकर काशीचक स्थित एक निजी क्लीनिक में गये, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजन जयप्रकाश शर्मा के शव को लेकर पीरी बाजार थाना पहुंच गये.

परिजनों ने लगाया पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

इधर, संबंधित मामले में मृतक के बड़े भाई अर्जुन शर्मा ने बताया कि कसबा निवासी शिवनंदन सिंह के पुत्र टिपण सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उक्त मामले को लेकर ही टिपण सिंह एवं उनके तीन अन्य भाई मुकुल सिंह, नारायण सिंह एवं राकेश सिंह के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक चक्कर खाकर या फिर किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गिरा है. लोगों ने उसे अचेता अवस्था में ही देखा. उसके बाद उसे इलाज में ले गये. यहां से ले जाने वक्त तक वो जीवित था. इलाज के दौरान उसकी मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है गर्मी से कारण उनकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि संबंधित मामले में दिये गये आवेदन के आलोक में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version