दिसंबर के परफॉर्मर ऑफ द मंथ के बच्चे हुए सम्मानित

दिसंबर के परफॉर्मर ऑफ द मंथ के बच्चे हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:13 PM

लखीसराय. बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के लिए माउंट लिट्रा जी स्कूल विद्यालय प्रबंधन परफॉर्मर ऑफ द मंथ प्रतियोगिता करवाता है. जिसमें बच्चों के विभिन्न मापदंडों का आकलन किया जाता है. यह सम्मान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अटूट समर्पण और पूरे महीने में लिए जा रहे टेस्ट के आधार पर दिया गया. यह बच्चों के असाधारण कौशल को दर्शाता है. बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना के साथ-साथ यह बच्चों को और मेहनत करने की प्रेरणा भी देता है. जिससे बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के भावना जागती है और बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते है. इसी क्रम में दिसंबर माह के लिए कक्षा नर्सरी से सान्वी वर्मा, कक्षा जूनियर केजी से मुस्कान कुमारी, कक्षा सीनियर केजी से आयुष्मान रुद्र, कक्षा प्रथम से श्रेयन राज, कक्षा द्वितीय से आरुष गौरव, कक्षा तृतीय से संगम राज साह, कक्षा चतुर्थ से राज स्नेही, कक्षा पंचम से काशवी श्रीवास्तव, कक्षा षष्ठ से माही राज, कक्षा सप्तम से कुमार अभिराज अमन एवं अष्टम से आशुतोष का चयन किया गया. चयनित बच्चों को विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने बैज पहनाकर सम्मानित किया और उनका हौसला भी बढ़ाया. इस संबंध में विद्यालय के चेयरमेन संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि स्कूल में नये ऐकडेमिक ईयर के लिए एडमिशन की शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने पुनः इस बात का दोहराया कि जो भी बच्चे प्रतिभावान हैं उनके पढ़ाई के मार्ग में पैसा कभी बाधा नहीं बनेगा. मौके पर शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, वाल्मीकि राय, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version