बैठक में गांधी जयंती पर उपवास कार्यक्रम का लिया निर्णय
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा लखीसराय कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय सभागार में रविवार को हुई.
लखीसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा लखीसराय कार्यकारिणी की बैठक पंजाबी मुहल्ला संघ कार्यालय सभागार में रविवार को संघ के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से सरकार से मांगों को लेकर संघर्ष चलाने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें स्वैच्छिक स्थानांतरण, सेवा निरंतरता, प्रोन्नति लागू करना, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करना, मुख्यमंत्री के विधान मंडल में किये गये घोषणा के आलोक में विद्यालय अवधि 10 बजे से 4 बजे तक करना, वर्ष 2023 की भांति अवकाश तालिका लागू करने, पत्रांक 2226 को निरस्त करना जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति संबंधी आदेश है. इन मांगों को लेकर फिलहाल कार्य समिति में यह निर्णय लिया गया कि दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर अपने-अपने विद्यालय में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है