सड़क को बाइपास व अशोक धाम से जोड़ने का निर्णय

शहर की सड़क को बाइपास से जोड़ने को लेकर नगर परिषद के द्वारा योजना ली गयी है. इसके अलावा 10 और सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:01 PM
an image

लखीसराय. शहर की सड़क को बाइपास से जोड़ने को लेकर नगर परिषद के द्वारा योजना ली गयी है. इसके अलावा 10 और सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर परिषद के स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने की. जबकि बैठक में उप मुख्य पार्षद अनुपस्थित रहे. बैठक में इंग्लिश मोहल्ला से जल निकासी के लिए पेट्रोल पंप के नजदीक से प्रमोद महतो के चिमनी भट्टा के आगे तक आईसीसी नल का निर्माण करने की योजना ली गयी है. वहीं वार्ड नंबर 13 में सत्संग भवन से राजकुमार यादव के घर होते हुए बाइपास सड़क का निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में इस तरह का 10 योजना को स्वीकृति दी गयी है. वहीं पूर्व के लिए गये योजनाओं को लेकर स्थल विभाग या एनओसी प्राप्त नहीं होने की दशा में योजनाओं को रद्द करने का भी निर्णय लिया गया है. टाउन हॉल का रंग-रोगन बिजली वायरिंग के साथ-साथ वार्ड नंबर 15 में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं लायी गयी हैं. वहीं शहर के मुख्य सड़क पर हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सबसे पहले स्थल चयन किया जायेगा. बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, अस्थायी सशक्त कमेटी के सदस्य सुनैना देवी, सुरेंद्र मंडल, शबनम बानो, प्रधान लिपिक अवध कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version