श्री राणी सती मंदिर संरक्षण मंडल की बैठक में कमेटी भंग करने का निर्णय
श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में श्री राणी सती मंदिर संरक्षण मंडल की बैठक संरक्षण मंडल के सचिव राम गोपाल डोलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित चितरंजन रोड श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में श्री राणी सती मंदिर संरक्षण मंडल की बैठक संरक्षण मंडल के सचिव राम गोपाल डोलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें वर्तमान कमेटी के मंत्री एवं अध्यक्ष सहित कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित नहीं हुए. मौके पर श्री राणी सती मंदिर संरक्षण मंडल की ओर से कहा गया कि 2008 से आज तक आय-व्यय का हिसाब नहीं किया गया है. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंदिर भवन को 2008 में निःशुल्क बुक करवाकर अपनी मनमानी तरीके से कमेटी बना रखी है, बैठक में वर्तमान कमेटी को भंग करने, विवाह भवन की बुकिंग को कैंसिल करने, सभी सदस्यों ने वर्तमान कमेटी को भंग करने आदि के निर्णय लिये गये. बैठक में सचिव रामगोपाल ड्रोलिया ने बताया कि इस बाबत में सूचना पूरे बाजार में लाउडस्पीकर के द्वारा दी जायेगी. संबंधित बैठक में पुरानी बाजार एवं नया बाजार धर्मशाला की एक बैठक बुलाकर विकास की रूपरेखा बनायी जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संरक्षण मंडल द्वारा आजीवन सदस्यों की लिस्ट से चुनाव कराया जायेगा. मौके पर संरक्षण मंडल के रमेश महेश्वरी, श्याम सुंदर बिहार, आजीवन सदस्य रितेश ड्रोलिया, विकास ड्रोलिया, शंकर प्रसाद तुलसियान, प्रमोद डालमियां, सुशील सिंघानिया, प्रदीप ड्रोलिया, मंजू देवी ड्रोलिया, एकता ड्रोलिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है