खाली प्लॉट की मापी और कार्य योजना तैयार कर सरकार को करेंगे समर्पित
सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर का जिलाधिकारी ने किया मुआयना
लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार में स्थित सदर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर का जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शुक्रवार को मुआयना कर खाली प्लॉट की मापी करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाली प्लॉट पर कार्यालय विहीन विभिन्न विभागों का कार्यालय खोलने को लेकर कार्य योजना तैयार कर सरकार को समर्पित की जायेगी. इसके लिए डीएम द्वारा अमीन एवं सर्वे विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. डीएम ने इस संबंध में बताया कि कैंपस का निरीक्षण किया गया है. यहां पूर्व से कई जिला स्तरीय कार्यालय कार्यरत हैं. कुछ ध्वस्त हो गये हैं तो कुछ कार्यरत हैं. सरकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कई प्रकार के नये कार्यालय खोलने के लिए भूमि की आवश्यकता है. इस पूरी जमीन का सर्वे किया गया है. अमीन और सर्वे पदाधिकारी को मापी कर वास्तविक जमीन का आकलन करने को कहा गया है. इस पर विभिन्न विभागों के कार्यालय निर्माण को लेकर कार्य योजना तैयार कर सरकार को समर्पित की जायेगी. इस दौरान वार्ड पार्षद रंजीत राम, सुनील कुमार आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है