लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को छठा लीग मैच छपरा व लखीसराय की महिसोना टीम के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर छपरा की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद 20-20 ओवर के खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए महिसोना की टीम 18 ओवर में 138 रनों पर सिमट गयी. वहीं जवाब में खेलते हुए छपरा की टीम भी महज 16 ओवर में मात्र 105 रन बनाकर सिमट गयी. इस तरह महिसोना की टीम 33 रनों से विजयी लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. सोमवार के खेल का शुभारंभ वार्ड संख्या 26 के पार्षद प्रतिनिधि प्रेम किशन के द्वारा कराया गया. मैच में महिसोना की ओर से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रूपेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. जिसने बल्ले से 30 बॉल में 48 रन तो गेंदबाजी में तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है