प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक पर अनुशासनत्मक कार्रवाई की मांग
प्रधान शिक्षक गोपाल सिंह एवं सहायक शिक्षक बिंदु यादव पर अनुशासनत्मक कार्रवाई करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र लिखा है.
लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटना के प्रधान शिक्षक गोपाल सिंह एवं सहायक शिक्षक बिंदु यादव पर अनुशासनत्मक कार्रवाई करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र लिखा है. बीईओ ने पत्र में कहा है कि प्रधान शिक्षक द्वारा एमडीएम में गड़बड़ी की जाती है, अपने मनमानी के अनुसार विद्यालय का संचालन करते हैं. पत्र में लिखा गया है कि वीएसएस अध्यक्ष पति रामनंदन भगत एवं वार्ड सचिव प्रवीण कुमार के द्वारा सहायक शिक्षक बिंदु कुमार पर उसके भतीजा रितेश कुमार को पीटने का आरोप लगाया था, जिसके आलोक में जांच पड़ताल की गयी तो विद्यालय के प्रधान शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से गायब पाया गया. वहीं सहायक शिक्षक अवकाश छुट्टी को भरकर विद्यालय में नहीं थे. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से पता चला कि विद्यालय प्रधान गोपाल सिंह अपने मनमाने ढंग से विद्यालय का संचालन करते हैं. एमडीएम में गड़बड़ी करते हैं एवं शौचालय में ताला जड़ कर रखते हैं. छात्र रितेश कुमार द्वारा जब सहायक शिक्षक बिंदु कुमार के खिलाफ बोला गया तो उसे बाहर पीटा गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार साहू ने दोनों शिक्षकों पर अनुशासनत्मक कार्रवाई करने का डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है