पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व फर्जी किसान पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन शुरू

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल पर सोमवार को हलसी प्रखंड सिरखिंडी पैक्स क्षेत्र के किसानों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:52 PM
an image

लखीसराय. पैक्स चुनाव का शंखनाद होते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल पर सोमवार को हलसी प्रखंड सिरखिंडी पैक्स क्षेत्र के किसानों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया है. नौमा गांव के किसान पवन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर के साथ धरना प्रदर्शन के बजाय स्वयं आमरण अनशन करने की बात कर रहे हैं. इस संबंध में आमरण अनशन पर उतारू पवन का कहना है कि सिरखिंडी पैक्स के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2023-24 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर धान अधिप्राप्ति के मद में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ी धांधली व गवन को अंजाम दिया गया है. जिसमें पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं फर्जी किसान की संलिप्तता है. मामले मे प्रशासनिक स्तर पर सत्यता प्रमाणित होने के बावजूद कार्रवाई नगण्य है. उपरोक्त सभी पदधारक के विरूद्ध प्राथमिकी न दर्ज कर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा इनको बचाने व संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है.जबकि मामला लोक शिकायत में ले जाने पर साक्ष्य की मांग करते हुए लंबित रखा जा रहा है. ऐसे मे उक्त पैक्स के सभी पदधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के मांग को लेकर अपने साथियों के साथ धरना दें रहें हैं और आगे कोई सुनवाई न होने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा. इस संबंध में डीसीओ सुमन ने बताया कि इस मामले में पूर्व में विभाग द्वारा कार्रवाई भी हुई थी. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में मामला रहने के कारण जांच एवं कार्रवाई की जिम्मेदारी उसी कार्यालय पर छोड़ दी गयी है. इधर, डीएम मिथिलेश मिश्र शाम में इन लोगों से मिलने पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद भी इन लोगों ने कार्रवाई का आदेश लिखित मे निर्गत होने के बाद ही अनशन विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही है. इस कार्यक्रम में नौमा ग्रामवासी पवन कुमार के साथ कमल किशोर के अलावा संजीत कुमार, गुलशन कुमार, सुबेलाल पासवान, लक्ष्मण महतो, विवेक कुमार, सतीश कुमार सिंह आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version