लखीसराय. डीईओ यदुवंश राम द्वारा जिले के 52 निजी विद्यालयों को छोड़कर अन्य निजी विद्यालय के संस्थापक, संचालक या प्राचार्य से डीएम की बैठक में उपस्थित नहीं होने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार सात दिसंबर को डीईओ मिथिलेश मिश्र द्वारा निजी विद्यालयों के संचालकों को बैठक में उपस्थिति होने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसमें सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं यथा आपार निर्माण, यू डायस पोर्टल पर बच्चों के आंकड़ों को अपलोड/अपडेट करना, आधार निर्माण, जन्म प्रमाण पत्र आदि पर समीक्षा की गयी. उक्त बैठक में मात्र 52 विद्यालयों के संचालकों/प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. डीएम के द्वारा दिये निर्देश के आलोक में उक्त बैठक मे उपस्थित नहीं होने वाले सभी संचालक संस्थापक 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे कि उक्त बैठक में आपके द्वारा भाग क्यों नहीं लिया गया. बैठक में भाग नहीं लेना यह दर्शाता है कि आपको विद्यालय सुचारू रूप से संचालन करने एवं सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन मे कोई रुचि नहीं है. अगर आठ दिसंबर को भी निर्धारित बैठक में भाग नहीं लेते हैं तो आपको जिम्मेदार मानते हुए आपके विद्यालय पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है