मनरेगा पीओ से नकारात्मक जवाब मिलने पर स्पष्टीकरण की मांग

प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने बड़हिया बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से समीक्षा बैठक में दिये गये नकारात्मक जवाब एवं दुर्व्यवहार को लेकर स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:11 PM

बड़हिया. प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने बड़हिया बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से समीक्षा बैठक में दिये गये नकारात्मक जवाब एवं दुर्व्यवहार को लेकर स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है. इंदु देवी ने कहा कि समीक्षा बैठक में मनरेगा कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मियों के समय पर उपस्थित नहीं रहने और मूवमेंट रजिस्टर की मांग करने का कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा ऊंची आवाज में जवाब दिया गया एवं कहा गया कि वह उनकी समीक्षा नहीं कर सकती हैं. यह उनके अधिकार में नहीं है. इसी कृतियों को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की जाय एवं जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को सूचित किया जाए.

ग्रामीणों ने की गिरधरपुर पंचायत की योजनाओं की जांच की मांग

बड़हिया. प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत में योजनाओं में मुखिया के द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण संजय सिंह, धीरज कुमार, बबलू सिंह, कारू सिंह, पिंटू सिंह, सुमन भारती, गोलू कुमार, अनीता देवी सहित आदि ने प्रखंड प्रमुख इंदु देवी को आवेदन देकर योजना में किये गये अनियमितता लेकर जांच करने की मांग की है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि 15 वित्त एवं 16वीं आयोग और स्वच्छता में घोर अनियमितता और लूट की गयी. ग्रामीणों के दिये गये आवेदन के आलोक में बड़हिया प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर गिरधरपुर पंचायत में योजनाओं में की गयी लूट एवं अनियमितता को लेकर टीम गठित कर 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट प्रमुख कार्यालय में उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं गिरधरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप मिथ्या हैं. जांच में सब कुछ साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version