15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के साथ ही पूर्णत: बंद रखने की मांग

बढ़ते हुए अत्यधिक गर्मी के कारण शिक्षक एवं शिक्षिका के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

लखीसराय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय के जिला सचिव सत्यप्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बढ़ते हुए अत्यधिक गर्मी के कारण शिक्षक एवं शिक्षिका के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिसके कारण बिहार सरकार ने सिर्फ शिक्षण कार्य बंद करने का आदेश दिनांक आठ जून तक दिया है. वहीं गर्मी को देखते हुए इस छुट्टी को आगे बढ़ाया जाय. साथ ही ऐसे तपती गर्मी में छात्राओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए, विद्यालय को पूर्णतः बंद करने की मांग बिहार सरकार से की है. जबकि तपती गर्मी से दर्जनों शिक्षक/शिक्षिका प्रभावित प्रतिदिन हो रहे हैं. राज्यभर में भीषण गर्मी और लू कहर बनकर टूटी है और प्रतिदिन शिक्षक-शिक्षिका गर्मी से बेहोश हो रहे हैं. कुछ शिक्षक साथी की इस गर्मी के कारण विद्यालय में ही मृत्यु भी हो चुकी है. शिक्षकों को तपतपाती धूप में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सत्य प्रकाश ने अनुरोध पूर्वक शिक्षा मंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि विद्यालय को पूर्ण रूपेण बंद करने का आदेश निर्गत किया जाय. ताकि बिहार के तमाम शिक्षक/ शिक्षिका को लू से बचाव हो सके. अपने बच्चों एवं सपरिवार के साथ प्रचंड गर्मी के प्रभाव से सुरक्षित हो सके. जबकि बिहार के मौसम विभाग के अनुसार 54 वर्ष की रिकॉर्ड टूटा है. विभाग ने लू अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में हॉट नाइट अलर्ट जारी किया गया है, इसके बावजूद शिक्षकों को विद्यालय में बने रहना यह न्याय उचित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें