आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

नगर के वार्ड नंबर 7 में नगर परिषद के द्वारा करवाये जा रहे आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण में किये जा रहे अनियमितता व धांधली को लेकर नगर के वार्ड नंबर सात निवासी संतोष कुमार, रामप्रवेश सिंह, ललन सिंह, गौतम कुमार, उमेश सिंह, कन्हैया कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:07 PM

बड़हिया. नगर के वार्ड नंबर 7 में नगर परिषद के द्वारा करवाये जा रहे आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण में किये जा रहे अनियमितता व धांधली को लेकर नगर के वार्ड नंबर सात निवासी संतोष कुमार, रामप्रवेश सिंह, ललन सिंह, गौतम कुमार, उमेश सिंह, कन्हैया कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है. आवेदन का प्रतिलिपि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, डीएम लखीसराय व मुख्य पार्षद बड़हिया को दिया है. दिये आवेदन में कहा है कि सभी नगर के वार्ड 07 एवं 6 बड़हिया के निवासी है, वार्ड 07 अंतर्गत हो रहे नाला निर्माण जो विद्यासागर सिंह के घर से पुलिया तक किया जा रहा है. जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है, बिना जेई के मौजूदगी में नाला निर्माण कराया जा रहा है. नाला की सतह ढलाई सिर्फ 3 इंच का किया जा रहा है, नाला में सिंगल जाली का उपयोग कर काफी दूरी दूरी पर एक रिंग 10 एमएम का दुसरा रिंग एमएम का लोकल सरिया का प्रयोग किया जा रहा है एवं घटिया मेटेरियल का प्रयोग कर बिना भाइब्रेटर का प्रयोग कर ढलाई किया जा रहा है. जब इसकी जानकारी विभागीय जेई प्रताप और राम कुमार को एक सप्ताह पहले ही दे दिया गया था. उनके द्वारा कहा गया था कि अभी नाला निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है, जबकि निर्माण कार्य लगभग 10 दिनो से चालू है. इस निर्माण कार्य की हो रही अनियमितता कि लिखित शिकायत करने पर भी निर्माण कार्य में कुछ भी गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. इससे साफ स्पष्ट होता है कि यह कार्य जिस कर्मचारी को मिला है, वो अपनी मनमानी कर रहे है.

बोले कार्यपालक पदाधिकारी

इस संबंध में ईओ रवि कुमार आर्य ने कहा कि संबंधित कनीय अभियंता को कार्यस्थल पर भेजकर निरीक्षण करवाया जा रहा है. गुणवत्तापूर्ण काम करवाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है, ऐसा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version