हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:09 PM

सूर्यगढ़ा. सोमवार की शाम पिपरिया प्रखंड कार्यालय में सीओ प्रवीण अनुरंजन की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, श्रम ,आईसीडीएस, सांख्यिकी, जीविका सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी या प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिपरिया एवं सैदपुरा पंचायत के जजवारा गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. बैठक में मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमन नजर ने बताया कि सीओ द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा सीडीपीओ की अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षिका के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी. मौके पर मौजूद सीओ ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रखंडस्तरीय पदस्थापित पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके अधिकार क्षेत्र निर्माण के लिए चर्चा हुई. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमन नजर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version