मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के सरपंच अजीत कुमार ने प्रखंड स्तर पर जिला प्रशासन से एसडीआरएफ टीम की मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ टीम मौजूद रहेगी तो कही भी नदी, आहर, तालाब आदि में किसी भी लोग के डूबने पर सूचना मिलने में जल्वाजी होगी और एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में भी देर नहीं लगेगी. वहीं लखीसराय जिले में एसडीआरएफ की टीम नहीं रहने से बेगूसराय से उक्त टीम को डूबने की घटना पर सूचना देने के बाद पहुचना पड़ता है. जिसमें समय लग जाता है. सरपंच का कहना है कि किऊल नदी, गरखे नदी आदि के किनारे बहुसंख्यक गांव का आबादी बसा हुआ है. जहां डूबने की घटना होती रहती है. सावन-भादों महीने में नदी में बाढ़ का पानी बहता है जिससे डूबने की घटना होने पर डूबने वाले व्यक्ति देर होने पर नदी में बह कर इधर-उधर जाने की संभावना बनी रहती है. स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद होने से यहां के लोगों को उसकी सेवा जल्द मिल पायेगी. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ टीम की मांग उठायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है