केएसएस कॉलेज प्राचार्य से समस्या के समाधान की मांग

जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में अवस्थित एकमात्र अंगीभूत केएसएस कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव छात्र-छात्राओं को परेशान कर रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:33 PM
an image

लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में अवस्थित एकमात्र अंगीभूत केएसएस कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव छात्र-छात्राओं को परेशान कर रखा है. इससे संबंधित पिछले सप्ताह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय संगठन द्वारा समस्या संग्रह अभियान चलाया गया था. इसके उपरांत मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कॉलेज इकाई ने कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य से मांग पत्र सौंप मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाये जाने की मांग की है. संगठन के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी के साथ कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुमित कुमार एवं छात्रा प्रमुख समरीन महबूब के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दो दिन तक छात्रों के बीच समस्या संग्रह व संपर्क संवाद करने के बाद कई प्रकार के छात्रों की समस्या से अवगत हुआ है. इसमें प्रमुख रूप से पेयजल सुविधा में परेशानी, शौचालय की सुविधा नहीं, साफ-सफाई का अभाव, वर्ग कक्ष संचालन को लेकर कमरे की कमी और बिजली व्यवस्था, पंखे आदि की सुविधा का समस्या व्याप्त है. संगठन ने इन मांगों को छात्र हित में पांच दिनों के अंदर पूरा किये जाने की मांग रखते हुए अन्यथा अभाविप लखीसराय के बैनर तले छात्र आंदोलन खड़ा करने की बात कही है, जिसकी बाध्यता कॉलेज प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version