ललन सिंह से चेक डैम निर्माण सहित कई समस्याओं के समाधान की मांग
केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह के पटना आवास पर मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिला टाल फसल सुरक्षा समिति का प्रतिनिधि मंडल
सूर्यगढ़ा. टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक के कार्यकारिणी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह के पटना आवास पर मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही समस्याओं के निदान की मांग की है. समिति के महासचिव संदेश पटेल ने बताया कि जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कवादपुर पंचायत के के कोनीपार कचहरी घाट स्थित गरखै नदी पर क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर आरसीसी पुल सहित चेक डैम निर्माण, बैजू सोता की खुदाई सहित चेक निर्माण, टाल फसल क्षेत्र के विभिन्न मौजों में सिंचाई के लिए विद्युतीकरण कार्य, अरमा पंचायत अंतर्गत योगपुर मौजा में स्थित अतिक्रमित सिंधु पोखर की खुदाई एवं स्टेट ट्यूबवेल का निर्माण, पीडब्ल्यूडी पथ सूर्यगढ़ा से खैरा भाया मानिकपुर पथ स्थित साध बाबा स्थान से भाया दुलार स्थान होते हुए बैजू बाबा स्थान तक सड़क निर्माण, पीडब्ल्यूडी पथ महादेव महतो के फुलवारी से गोपालापारी नदी होते हुए बरियारपुर पहाड़ी तक सड़क निर्माण आदि की मांग की गयी है. 05 जून 2023 के भी समिति द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में इन मांगों को सांसद महोदय के समक्ष रखा गया था. जिसमें कचहरी घाट पर पुल निर्माण को प्राथमिकता के साथ अग्रसर बताया गया. जबकि अन्य कुछ मांगे धरातल पर गतिशील है. इसके पहले समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री को माला और अंगवस्त्र भेंट कर अपनी समिति और क्षेत्र वासियों की ओर से नये साल का शुभकामना संदेश दिया. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, महासचिव संदेश पटेल, युवा ब्रिगेडियर के अध्यक्ष मनीष कुमार, अभिभावक सदस्य विष्णु देव महतो समेत कई अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है