पीरीबाजार. क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार ने विगत रविवार को पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के वीआइपी लॉज में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें मधुबनी पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया. साथ ही कजरा में रांची-भागलपुर त्रैसप्ताहिक एक्सप्रेस तथा भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का डाउन में ठहराव तथा कजरा समपार फाटक पर आरओबी निर्माण करवाने के साथ ही अभयपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के तहत विकसित करने का आग्रह किया. घोघी बरियारपुर हॉल्ट पर पैदल ऊपरी पुल का निर्माण कार्य, मसूदन रेलवे स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का निर्माण की मांग रखी. इसके साथ ही उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि 13401/13402 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोच जर्जर हो चुका है. जिसे लेकर उसे एलएचबी में परिणत करने की मांग की. जिसपर मार्च के पहले कोच लगाने का निर्देश मिला है. भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल को लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की भी मांग की. मुंगेर प्रमंडल के लोगों को वंदे भारत की कनेक्टिविटी नहीं मिली है. जिसकी मांग करने पर चार महीने के अंदर वंदे भारत कनेक्टिविटी देने का आश्वासन दिया गया. मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है