सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन कार्य दिवस जांच शिविर की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के जनसंख्या को देखते हुए कम से कम जांच शिविर का आयोजन दो की जगह तीन कार्य दिवस किये जाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:13 PM

सूर्यगढ़ा. बिहार राज्य आशा संघ (सेवांजलि) जिला शाखा-लखीसराय ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के जनसंख्या को देखते हुए कम से कम जांच शिविर का आयोजन दो की जगह तीन कार्य दिवस किये जाने की मांग की है. अभी यह शिविर प्रत्येक माह के नौ एवं 21 तारीख को आयोजित होता है. संघ के जिला संरक्षक नागेश्वर यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में 24 ग्राम पंचायत के साथ-साथ नगर परिषद-सूर्यगढ़ा भी सम्मिलित है, जिसके चलते प्रत्येक माह में नौ एवं 21 तारीख को गर्भवती माताओं के प्रसव पूर्व जांच के लिए आशा को साथ लाना है. उक्त तिथि को काफी संख्या में लाभार्थी पहुंचती है, किंतु निबंधन काउंटर कम रहने के साथ-साथ जांच दल में कम संख्या में जांच करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मियों की संख्या कम रहने के कारण आशा एवं लाभार्थियों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है. यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा से प्रत्येक माह कम से कम तीन दिन जहां शिविर आयोजित करने की मांग की है. संघ के नेता ने कहा कि सूर्यगढ़ा सीएचसी में जांच के लिए काफी संख्या में महिलाएं आती हैं. यहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है. भीड़ एवं गर्मी के कारण अक्सर जांच के लिए आई महिलाएं बीमार हो रही हैं. ऐसे में प्रत्येक माह दो दिन जांच शिविर आयोजित होने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिविर में 67 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

बड़हिया. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बड़हिया रेफरल अस्पताल में शिविर लगाया गया. शिविर मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय मुहिम के तहत शिविर आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. सोमवार को आयोजित शिवर में महिला चिकित्सक डॉ रूपम कुमारी द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल 67 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच में गर्भवती महिलाओं का रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन, गर्भ में बच्चों की बढ़त आदि जांच की गयी. उन्हें खानापान एवं सरकार की निशुल्क सेवा के बारे में बताया. उपस्थित गर्भवती महिलाओं को लैब टेकनिश्यन निर्मल कुमार ने एचआईवी, हेमोग्लोबिन रक्तचाप, यूरिन समेत विभिन्न प्रकार की जांच किया और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी. मौके पर महिलाएं अपनी बारी आने के इंतजार करते नजर आईं. शिविर में अस्पताल प्रबंधक सुषमा कुमारी, रूबी कुमारी, दर्पण कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version