नप सभापति ने सीएम से की महिला कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग
नप सभापति ने सीएम से की महिला कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग
लखीसराय. नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान गुरुवार को बालगुदर स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. 10 सूत्री ज्ञापन में नप सभापति ने लखीसराय जिला मुख्यालय में महिला कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया. सभापति ने ज्ञापन के माध्यम से लखीसराय के विद्यापीठ चौक से हसनपुर गांव तक किऊल नदी किनारे बायपास रोड निर्माण करने, शहर के महत्वपूर्ण संसार पोखर एवं ओझबा पोखर सौंदर्यीकरण करने, परिया पोखर स्थित अतिरिक्त भूमि पर पार्क बनाने, कृमिला पार्क को सौंदर्यीकरण करने, लखीसराय में कूड़ा-कचरा पृथकीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने, आत्म निर्भर बिहार के सात निश्चय भाग दो (यूएडीएफ) अंतर्गत लखीसराय नगर परिषद को स्ट्राम वाटर ड्रेनेज योजना मद में स्वीकृत राशि 81.87 करोड़ रुपये को विमुक्त करने की मांग शामिल है. सभापति ने मुख्यमंत्री से लखीसराय वार्ड नंबर तीन से 12 तक पेयजलापूर्ति के लिए पीएचईडी को निर्देशित करने, आम नागरिकों की सुरक्षा दृष्टिकोण से शहर में लगे खतरनाक विद्युत ट्रांसफॉर्मर को सड़क से उसके ऊंचाई मानक के अनुसार लगाने की मांग की. उन्होंने इस कार्य के लिए विशेष रूप से विद्युत विभाग के मंत्री को निर्देश देने का अनुरोध किया है. ज्ञापन में कहा कि उक्त संदर्भ में नगर परिषद ईओ के माध्यम से पीएचईडी एवं विद्युत विभाग को बार-बार पत्र प्रेषण के बाद भी अब तक कार्रवाई नगण्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है