सूबे के प्रथम सीएम श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की उठी मांग
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर अभियान चलाया गया.
भारत रत्न की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर व पत्राचार अभियान
बड़हिया. लोहिया चौक पर सोमवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर बड़हिया निवासी सह सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मृणाल माधव के द्वारा आहूत हस्ताक्षर और पत्राचार का अभियान चलाया गया. जिसमें बड़हिया नगर व प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया. मौके पर मौजूद मृणाल माधव ने कहा कि बिहार के विकास में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की अहम भूमिका है. उन्हीं के रखे गये आधार और खींची गयी बड़ी लकीर पर विकास विकसित होने की राह पर रेंग रहा है. जिन्होंने बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया. प्रदेश से आने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का मिलना और स्वर्णिम बिहार की नींव रखने वाले श्री बाबू के प्रति नजरअंदाजी कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है. इस उपेक्षा की स्थिति में श्रीबाबू के लिए सरकार से भारत रत्न दिये जाने की मांग श्री बाबू की कर्मभूमि रही बड़हिया से शुरू की गयी है. जिसमें परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार का भी साथ मिला है. जिन्होंने सदन में भी इस मांग को रखा है. यह हस्ताक्षर और पत्राचार का कार्यक्रम प्रदेश के हर जिला प्रखंड और गांव में आयोजित किया जायेगा. लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जा रहा है. बावजूद डॉ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की दिशा में सरकार सजगता नहीं दिखाती है, तो सड़क पर भी उतरने का काम किया जायेगा. मौके पर एसपी सिंह मट्टू, कमलेश कुमार, रामजी कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, शंभू सिंह, अमित कुमार, संजय शांडिल्य, अर्जुन कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है