रविशंकर सिंह अशोक को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी बनाने की उठी मांग

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत करायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:43 PM

लोजपा-रामविलास पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार स्थित गोकुल नंदन परिसर स्थित लोजपा रामविलास पार्टी के विधानसभा स्तरीय प्रधान कार्यालय में गुरुवार को पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य रूप से 18 फरवरी को लखीसराय केआरके मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में लोजपा रामविलास पार्टी के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में एक स्वर से आगामी विधानसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह को एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गयी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत करायेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की थी. कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियरंजन सिंह सहित दो दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. आयोजित बैठक के अध्यक्षता का प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. जबकि संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष पासवान ने किया.

——————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version