70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को ले पप्पू यादव समर्थकों ने किया सड़क जाम
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को उनके समर्थकों के द्वारा शहर में प्रदर्शन करने के साथ ही शहर के शहीद द्वार के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
शहर के मुख्य मार्ग पर शहीद द्वार के समीप किया प्रदर्शन,
पुलिस के हस्तक्षेप पर हटा जाम
लखीसराय. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को उनके समर्थकों के द्वारा शहर में प्रदर्शन करने के साथ ही शहर के शहीद द्वार के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे पूर्व शांतिपूर्ण तरीके से बाजार को बंद रखने का अनुरोध किया गया. शहीद द्वार के निकट सड़क जाम को पुलिस हस्तक्षेप के बाद हटाया गया. बता दें कि पूर्व से रविवार को बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति कर रखी गयी थी. रविवार को सांसद समर्थकों द्वारा बंदी, धरना, सड़क जाम का संचालन जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने किया.मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव रंजय कुमार ने कहा कि जिस तरह बिहार में बार-बार परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार निकम्मी हो गयी है. अब समय आ गया है बिहार में सरकार को बदलने का. अगर सरकार 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनः नहीं लिया तो छात्र और युवा सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठायेंगे. जिसकी शुरुआत हो गयी है. समर्थकों में मुख्य रूप से शामिल पूर्व युवा प्रदेश सचिव गौरव कुमार मोनू ,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व छात्र जिला अध्यक्ष दिवेश यादव, पूर्व जिला सचिव शशि रंजन कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक महतो, विनय कुमार राम, गुलशन कुमार, ललन यादव, रामधनी कुमार, रवि कुमार, प्रकाश राय, विकास कुमार, अनुज मंडल, दीपक कुमार, सुशांत कुमार, गोकुल कुमार, रवीश कुमार, मनोज यादव, अभिनव भारती, छोटू कुमार, सुरजीत कुमार, सुभाष कुमार, अमरेश कुमार, गुड्डू कुमार, ललन कुमार, हेमंत कुमार, अमर नाथ टाइगर एवं सैकड़ों पप्पू यादव समर्थक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है