किऊल नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

सोमवार को सड़क पुल निर्माण समिति किऊल के बैनर तले दर्जनों लोगों ने धरना देकर डीएम मिथिलेश मिश्र को मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:07 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल पर सोमवार को सड़क पुल निर्माण समिति किऊल के बैनर तले दर्जनों लोगों ने धरना देकर डीएम मिथिलेश मिश्र को मांग पत्र सौंपा. इसके पूर्व इन लोगों द्वारा लखीसराय स्टेशन रेलवे पुल के पास से जिला समाहरणालय तक मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया गया. इन लोगों द्वारा कई वर्षों से किऊल नदी पर रेलवे पुल के समानांतर शहर के मुख्य सड़क पथला घाट से किऊल गायत्री मंदिर तक सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही है. पूल के अभाव में इन लोगों को खासकर चानन प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में गढ़ी पुल का सहारा लेना पड़ता है, जिससे लगभग 10 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे माकपा माले के जिला सचिव चंद्रदेव यादव, अंचल सचिव सह पूल निर्माण संघर्ष समिति के सचिव शिवनंदन पंडित आदि ने इस संबंध में कहा कि लखीसराय शहर सर्व साधारण के जरूरत को पूर्ति करता है. समाहरणालय, न्यायालय, अस्पताल, पुलिस प्रशासन, शिक्षालय, एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर बहुत ऐसी ट्रेन नहीं रुकने के कारण किऊल रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की समस्याओं तथा मुख्य बाजार में जरूरत पूर्ति के लिए आने-जाने में आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस पुल के निर्माण होने से लखीसराय बाजार भी विकसित होगा और कजरा, अभयपुर, चानन, मननपुर वासियों को राहत मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version