हलसी कृषि विज्ञान केंद्र में तख्तियों के साथ किया गया प्रदर्शन
हलसी. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के प्रांगण में गुरुवार को केंद्र के वैज्ञानिकों व कर्मियों ने कृषि विज्ञान केंद्र एम्पलाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नित्यानंद एवं सचिव डॉ विनोद कुमार के आह्वान पर एक दिवसीय कलमबंद धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि गैर आईसीएआर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया गया. हलसी केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभू राय ने बताया कि उनके संगठन की मुख्य मांगों से देश भर के केवीके के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के लिए वेतन समानता लाना, एनपीएस सहित एक समान सेवानिवृत्ति उपरांत के लाभ लागू करना, आरएस परौदा उच्चस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश के अनुसार केवीके में समान सेवा शर्तों को लागू करना, एसएमएस को वैज्ञानिक, सहायक प्रोफेसर के रूप में समान रूप से पुनः नामित करना, आरएस परौदा उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश के अनुसार कर्मचारी स्टाफ पदों का पुनर्गठन करना है. वहीं मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभू राय, डा सुधीर चंद्र चौधरी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ रेणु कुमारी, डॉ निशांत प्रकाश, अश्विनी कांत, विजय कुमार सिंह, द्रवीन कुमार सिंह, देवनाथ पासवान एवं शशि प्रकाश अन्य लोगों उपस्थित रहे.——————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है