सतर्कता से ही बीमारी को जानलेवा होने से रोका जा सकता है: डॉ उदय शंकर

प्रखंड के मेदनीचौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला मिल्की में राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:36 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मेदनीचौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला मिल्की में राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर ने विद्यालय परिवार के छात्रों एवं शिक्षकों कोदांत एवं मुंह संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये. ज्ञात हो कि डॉ उदय शंकर के द्वारा लगातार पिछले 10 वर्षों से दंत चिकित्सा जागरूक शिविर का आयोजन करते रहे हैं. चार सौ से अधिक जगहों पर शिविर कर चुके डॉ शंकर ने बताया कि सप्ताह में एक दिन समाज में चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित हैं. शिविर में उन्होंने मौजूद छात्रों एवं शिक्षकों को पायरिया रोग, मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण की जानकारी दी. चिकित्सक ने दूध के दांत के महत्व बताते हुए लोगों को प्रत्येक दिन दो बार ब्रश करने खासकर रात में सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी. उन्होंने संतुलित आहार संतुलित आहार के विषय में जानकारी दी और कहां की सर्दियों के मौसम में ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सजग रहने की आवश्यकता है.डॉ उदय शंकर ने बताया सर्दियों में लोगों का नस में सिकुरान हो जाता है. जिसके कारण ब्लड प्रेशर के मरीज का ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो सकता है. जो जानलेवा भी हो जाता है. लगातार ब्लड प्रेशर की जांच करते रहें एवं चिकित्सा की सलाह को मानें. मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक संजीव कुमार शिक्षक हरे राम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version