Lakhisarai News : जागरूकता से ही मुंह के कैंसर व अन्य बीमारियों से हो सकता है बचाव

दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:16 PM

सूर्यगढ़ा.

प्रखंड के मुस्तफापुर मोड़ स्थित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में सोमवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर ने विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को दांत एवं मुंह से संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कैंसर सहित अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है. चिकित्सक ने पायरिया रोग के लक्षण, मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण जानकारी दी. स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को प्रत्येक दिन सुबह एवं रात में, दो बार ब्रश करने की सलाह दी. विद्यालय परिवार के लोगों को पान, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि से परहेज करने की सलाह दी. हरी पत्तेदार सब्जी मौसमी फल, दूध, इत्यादि का सेवन विद्यार्थी जीवन में करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कैल्शियम एवं विटामिन डी हड्डी एवं दांतों के लिए लाभप्रद है. जबकि विटामिन सी मसूड़ों के लिए लाभप्रद है. डॉ शंकर ने बताया कि बिना किसी चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन ना करें. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला एवं स्तनपान करा रही महिला को बिना किसी चिकित्सक की सलाह से दांत एवं मुंह से संबंधित बीमारियों के लिए दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे गर्भावस्था में पल रहे शिशु एवं नवजात शिशु के दांतों एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. चिकित्सक ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दांतों में सड़न नहीं होने के बावजूद जबड़े में लगातार दर्द रहे, तो यह हृदय रोग संबंधित बीमारियों का शुरुआती लक्षण हो सकता है. तुरंत चिकित्सक की सलाह लें. उन्होंने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, उपनिदेशक अमित कुमार, अमूल कुमार, शिक्षिका रीना मिश्रा, बमबम कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version