डीईओ ने दिया विद्यालय में दैनिक समाचार पत्र खरीदने का निर्देश
डीईओ लखीसराय ने पत्र के माध्यम से बुधवार को सभी प्रारंभिक, नव उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया.
लखीसराय. डीईओ लखीसराय ने पत्र के माध्यम से बुधवार को सभी प्रारंभिक, नव उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया कि विद्यालय में काम से कम एक दैनिक अखबार हिंदी या अंग्रेजी क्रय करना प्रारंभ करें. जिससे बच्चों एवं शिक्षकों के लिए समाचार पत्र का अध्ययन या अध्यापन करना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है. प्रत्येक दिन जो बच्चे एवं शिक्षक अखबार का अध्ययन करेंगे, वह अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुए उनके व्यक्तित्व में निखार आ जाता है.
स्वच्छता पखवाड़े को लेकर निकाली जायेगी रैली
लखीसराय. स्वच्छता पखवारा को लेकर नगर परिषद के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को बताया जा रहा है कि जिस तरह हुआ अपने घर को साफ-सफाई कर रखते हैं. नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर आगामी 28 सितंबर को जागरूक रैली निकाली जायेगी. जिसमें लोगों को शहर के साथ सफाई में नगर परिषद के कर्मियों को सहयोग करने की अपील की जा जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है