नप में भ्रष्टाचार के खिलाफ उप सभापति का आमरण अनशन शुरू
नगर परिषद लखीसराय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उप सभापति शिवशंकर राम नगर परिषद परिसर में शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गये.
लखीसराय. नगर परिषद लखीसराय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उप सभापति शिवशंकर राम नगर परिषद परिसर में शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन का वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ-सााथ स्थानीय लोगों ने भी समर्थन किया है. नगर परिषद के इतिहास में यह पहला मौका है कि सभापति के खिलाफ उप सभापति द्वारा आमरण अनशन किया गया है. नगर उप सभापति ने सभापति पर आरोप लगाया कि साफ-सफाई, टैक्स वसूली समेत अन्य कार्य को प्राइवेट एजेंसी को सौंपकर लाखों-करोड़ों रुपये कीवसूली की जा रही है. पोस्ट ऑफिस के समीप नगर प्रशासनिक भवन में बिना नप बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाये मिथिला पेंटिंग करवा दिया, सफाईकर्मियों के ईपीएफ सफाई में अधिक मजूदरों की संख्या दिखाकर राशि की निकासी कर लेना सभापति के लिए आम बात हो चुकी है. प्रति माह 25 से 30 लाख में शहर की साफ-सफाई होती थी, अभी 50 से 60 लाख साफ-सफाई में खर्च के बाद भी शहर की स्थिति ठीक नहीं है. वहीं जलजमाव की स्थिति लगभग सभी वार्ड में बनी हुई हैं. उन्होंने शहर वासियों से आह्वान किया कि अगर उनकी बात लोगों को सच लगती है तो वे सब उनके कदम से कदम मिलाकर चलें. आमरण अनशन में वार्ड नंबर तीन के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण ठाकुर समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है