12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरे दिन भी उप सभापति का आमरण अनशन जारी

नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरे दिन भी नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद शिवशंकर राम के नेतृत्व में आमरण अनशन जारी रहा.

लखीसराय. नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरे दिन भी नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद शिवशंकर राम के नेतृत्व में आमरण अनशन जारी रहा. लोगों ने नगर परिषद के अधिकारी एवं नगर परिषद की सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उपस्थित लोगों ने कहा कि जब तक नगर परिषद से भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक यह सब आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. आमरण अनशन पर मुख्य रूप से उप मुख्य पार्षद के अलावा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार साव, संजय प्रजापति पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण ठाकुर अधिवक्ता देवेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. उप मुख्य पार्षद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं लोगों के हित में उनके द्वारा आमरण अनशन किया गया है, जब तक भ्रष्टाचार मुक्त नगर परिषद नहीं होगा, तब तक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन होते रहेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारियों एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मजबूरन उन्हें आमरण अनशन करना पड़ा.

उप मुख्य पार्षद का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

लखीसराय. नगर परिषद के प्रांगण में शुक्रवार से उप मुख्य पार्षद शिव शंकर राम द्वारा आमरण अनशन किया गया है. आमरण अनशन के 52 घंटे बाद सदर अस्पताल के एएनएम के द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनका बीपी हाई बताया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर एएनएम द्वारा चिकित्सक को जानकारी दी गयी है. एएनएम द्वारा बताया गया कि आमरण अनशन पर बैठे उपमुख्य पार्षद का बीपी हाई हो चुका है, फिलहाल उन्हें स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी गयी है.

नप कार्यालय की छत से गिरने लगा पानी, धरनार्थियों में हड़कंप

लखीसराय. नगर परिषद प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे लोगों पर अचानक नगर परिषद कार्यालय की छत से पानी गिरने लगा, जिससे कि नगर परिषद के प्रांगण में बैठे अनशनकारियों में हड़कंप मच गया. उप सभापति शिवशंकर राम के साथ-साथ अन्य धरनार्थियों ने सभापति एवं नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके साथ ही सभी धरनार्थियों ने इसे एक साजिश बताकर जांच की मांग की. धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि भ्रटाचार के खिलाफ बोलने वाले, धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने वाले पर जान-बूझकर हमला कराया जाता हैं. उप मुख्य पार्षद ने कहा कि वे सब शांति पूर्वक आमरण अनशन पर बैठे हैं, बावजूद इसके एक साजिश के तहत उन पर नप कार्यालय के छत से पानी गिराया गया ताकि ये सभी आमरण अनशन से उठ जाय, इस तरह से अगर साजिश रची गयी तो एनएच 80 एवं मुख्य सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर देंगे. उन्होंने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें