सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 जकड़पुरा सरदार टोला में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. नगर परिषद सूर्यगढ़ा के उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, वाणिज्य संघ के कोषाध्यक्ष विष्णु लुहारुका, अधिवक्ता शिरीष कुमार शांडिल्य सहित अन्य ने फीता काटकर लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया. वार्ड पार्षद रौशन कुमार के प्रयास से लाइब्रेरी की शुरुआत की गयी है. वार्ड पार्षद ने बताया कि इस लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी के लिए पुस्तकें एवं इंटरनेट की सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है