21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड उप प्रमुख पद पर निर्विरोध चुने गये शिवनंदन बिंद

भलुई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिंद निर्विरोध रूप से प्रखंड उप प्रमुख के लिए चुन लिये गये. प्रखंड उप प्रमुख चुनने के लिए आहूत बैठक में प्रमुख रंजू देवी सहित 12 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया.

प्रखंड प्रमुख सहित 12 पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में लिया हिस्सा

चानन. समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया. जिसमें भलुई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिंद निर्विरोध रूप से प्रखंड उप प्रमुख के लिए चुन लिये गये. प्रखंड उप प्रमुख चुनने के लिए आहूत बैठक में प्रमुख रंजू देवी सहित 12 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया.

बताते चलें कि अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के देखरेख में विधिवत 11 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया था और एक से दो घंटों के अंदर चुनाव संपन्न करा दिया गया. जिसमें सर्वसम्मति से शिवनंदन बिंद को निर्विरोध उपप्रमुख चुन लिया गया. जिसमें सभी 12 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, शिवनंदन बिंद, बिंदी कुमारी, निरंजन पासवान, बेबी देवी, निभा कुमारी, यशोदा देवी, वीरेंद्र महतो, उर्वशी कुमारी, बुल बुल देवी, राजाराम यादव, धर्मेंद्र कुमार सदस्यों ने हिस्सा लिया. उपप्रमुख को एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

मौके पर उपप्रमुख शिव नंदन बिंद ने कहा कि जिस तरह उनको उम्मीद के साथ उपप्रमुख पद पर बैठाया गया है वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हर समस्या का निदान दिलाने का प्रयास करेंगे. जिस उम्मीद से हमें इस कुर्सी पर बैठाया है, उनकी गरिमा को कभी गिरने नहीं देंगे और सत्यता के साथ एवं सामंज्य बैठाकर काम करेंगे. बताते चले की 24 सितंबर को उप प्रमुख वीरेंद्र महतो के खिलाफ और विश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद से हटा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें