डिप्टी सीएम ने किया हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में शहीदों की याद में उन्हें नमन करने को लेकर हर घर तिरंगा फहराने का कार्य करें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:14 PM

लखीसराय. जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में शहीदों की याद में उन्हें नमन करने को लेकर हर घर तिरंगा फहराने का कार्य करें. स्थानीय थाना चौक स्थित शहीद सुभाष चंद्र बोस के स्मारक स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस आह्वान के साथ कहा कि स्वच्छता अभियान का अभिप्राय सिर्फ घर, दुकान या संस्थान का सफाई रख तन का विकार भगाना ही नहीं बल्कि मन का विकार दूर करने का भी है. इसके लिए हमें सामाजिक एवं राष्ट्रहीत से जुड़े मामलों पर बढ़-चढ़कर भागीदारी देने से है. 15 अगस्त को लेकर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए स्वच्छता के साथ-साथ हर घर तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना जागृत करना है. हर बूथ स्तर तक झंडा फहराया जायेगा. जिला प्रशासन खासकर कला एवं संस्कृति विभाग को झंडा की उपलब्धता पर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया गया है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में अराजकता फैलाने, विभिन्न मुद्दों पर लोगों का ध्यान भटकाने देश के विकास को अहित पहुंचाने वाले लोगों को मुहंतोड़ जवाब देने को लेकर हर घर तिरंगा झंडा अभियान को सफल बनाने का कार्य करें. ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना उद्देश्य है. इसके पूर्व स्मारक स्थल पर साफ सफाई को लेकर अपनी सहभागिता दी. स्मारक स्थल पर स्थापित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई किया गया. इस दौरान भाजपा नेता प्रो देवानंद साहू, मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, परमानंद केशरी, घनश्याम कुमार, दीपक कुमार, विकास आनंद, नूतन विपिन सहित आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version