जमीन पर संघर्ष कर शून्य से उपमुख्यमंत्री तक का तय किया है सफर: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:28 PM

लखीसराय. उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री को जिला अतिथि गृह में जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद बीजेपी प्रधान कार्यालय में आयोजित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान लालू -राबड़ी के पुत्र के अलावे क्या है. इनकी कौन सी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा किसी रानी के पेट से पैदा नहीं हुआ है. बल्कि जमीन पर संघर्ष कर शून्य से उपमुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उपलब्धियों गिनाने को लेकर चुनौती दी. बताते चलें कि सात दिसंबर को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में लखीसराय दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर जमकर निशाना साधते हुए बायलक से डिप्टी सीएम बनने की बात कही थी. डिप्टी सीएम ने पेपर लीक की आशंका पर भी कल एतराज जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इसकी जानकारी कहां से मिली यह एक गंभीर मामला बनता है. 13 दिसंबर को निर्धारित 70वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर डिप्टी सीएम ने उपरोक्त बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version