बड़हिया. नगर स्थित मोहन मार्केट में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में भाजपा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी रहे नरोत्तम कुमार ने किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखंड अंतर्गत मनोनीत सभी नये मंडल अध्यक्षों को फूलमाला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी अंतर्गत मंडल स्तर पर हर तीन वर्ष में चुनाव की प्रक्रिया है. जिसके तहत कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाती है. इसी कड़ी में बीते दिनों चले सघन सदस्यता अभियान के बाद मंडल अध्यक्ष के लिए उपयुक्त चेहरे का चुनाव किया गया. जिसमें बड़हिया मंडल को दो हिस्सों में तब्दील करते हुए टाल और दियारा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मंडल अध्यक्ष का चयन किया गया है. जिसमें टालक्षेत्र के लिए तुरकैजनी निवासी शंकर महतो को तथा दियारा क्षेत्र के लिए खुटहा निवासी शंकर कुमार सिंह को बड़हिया मंडल अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी प्रदान की गयी है. जबकि नगर अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार को पुनः दोबारा मौका दिया गया है. मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, आनंद कुमार, राजेश कुमार, रामशोभा सिंह, महेश कुमार सिप्पी, राजकुमार सिंह भट्टू, अमित कुमार, रामानुज सिंह, शशांक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है